webpage to pdf conversion और Webpage to PDF in Hindi हेलो दोस्तों आज हम आप ऐसे बेस्ट वेबसाइट के बारे बताने वाले है जिसकी मदद से आप अपने किसी भी Webpage to PDF वेबपेज या पोस्ट को आप पीडीऍफ़ में कन्वर्ट कर पाएंगे ।
webpage to pdf converter दो तरीको से किया जाता है पहला Online Free और दूसरा Offline अपने Google chrome की हेल्प से कन्वर्ट कर सकते है ये दोनो मेथड हम आगे आप को बताने वाले है।
Index (Two Method)
पहला :- गूगल क्रोमदूसरा :- ऑनलाइन फ्री टूल या वेबसाइट (website)
आज हमारे द्वारा बताये गए ट्रिक से आप बड़ी ही आसानी से webpage to pdf में कनवर्ट कर सकते है तो चलिए दोस्तों शुरू करते है अपना पहला मैथड वेबपेज to pdf using chrome।
1 . सबसे पहले अपने क्रोम ब्राउज़र(Chrome Browser) में जाये और उस वेबपेज या पोस्ट को Open करे जिसे भी आप पीडीऍफ़(PDF) में कन्वर्ट (Canvert) करना चाहते है।
2 . उसके बाद क्रोम के मेनू बटन पर क्लिक करके प्रिंट (Print) को सेलेक्ट करे।
3 . उसके बाद आप को उस वेबपेज का प्रीव्यू(preview ) दिखाया जायेगा और उसमे कुछ सेटिंग करनी होगी जैसे :-
3.1 अब आप को डेस्टिनेशन(Destination) में (Save As PDF) को सेलेक्ट कर लेना है।
3.2 पेज(page) में आप जितने पेज को पीडीऍफ़ में कन्वर्ट करना चाहते है उसको सेलेक्ट कर ले।
3.3 लेआउट(Layout) में से एक ऑप्शन को चुने।
3.4 More Setting सेटिंग पर क्लिक करे अगर आप को टॉप और बॉटम में डेट (Date) और टाइटल (Title) नहीं चाहिए तो हैडर और फुटर(Header or Footer) पर Uncheck कर दे ।
3.5 किसी भी बैकग्राउंड इमेज को देखने के लिए बैकग्राउंड इमेज को देखने के लिए बैकग्राउंड ग्राफ़िक्स(Background Graphics) को चेक कर दे।
4 . उसके बाद सेव(save) के बटन पर क्लिक कर दे।
5 . अब आप जहाँ भी पीडीऍफ़(PDF) को रखना कहते है वो एक जगह और टाइटल (title) दे दें।
Ye first method में humne aap ko Google chrome की help se webpage to pdf kaise kare btaya उम्मीद hai aap ko samjh me aaya hoga.
chaliye ab hum apne dusre method or online method ki tarph chalte hai.
PDF ko WORD file Me kaise Badle?
Ek Sath Bahut Sare folder Kaise bnaye 2022
Method Two:- ऑनलाइन फ्री टूल or वेबसाइट (website )
आप को तो पता ही होगा की आज कल आप अपने वेबपेज या पोस्ट को पीडीऍफ़ में कन्वर्ट करने के लिए ऑनलाइन यानि किसी वेबसाइट पर जा कर अपने वेबपेज या पोस्ट को पीडीऍफ़ में कन्वर्ट कर सकते है चलिए शुरू करते है।
सबसे पहले गूगल पर Web2Pdfcanvert.com नाम की वेबसाइट को सर्च करके उसे ओपन करे।
2 . Paste URL
इसके बाद आप को जिस भी वेबपेज या पोस्ट पीडीऍफ़ में कन्वर्ट करना चाहते है उसके URL को इस वेबसाइट में जाकर Paste करे।
इसके बाद Blue Colour के बटन पर क्लिक करे जैसा इमेज में दिख रहा है आपका webpage/post पीडीऍफ़ में कन्वर्ट होना स्टार्ट हो जायेगा।
4 . Click on Download the converted file
PDF Create होने के बाद आपको Download the converted file लिखा दिखाई देगा इसके बाद बस आप को उस पर क्लिक करके पीडीऍफ़ फाइल को डाउनलोड कर लेना है।
दोस्तों आज हमने आप Webpage to PDF में कन्वर्ट करने के लिए तो तरीको को बताया आप उनमें से किसी भी तरीके का यूज कर सकते है।
उम्मीद है आप को पसंद आया होगा हमे फॉलो करें आप को कैसा लगा हमे कॉमेंट में बताएं और पोस्ट पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर कर दे।