Computer/Laptop me screenshort kaise le shortcut key - how to take scrennshort on laptop In Hindi आज हम आप को कंप्यूटर और लैपटॉप में स्क्रीनशोर्ट लेने तीन बेहद आसान और कामगार तरीके बताने वाले है
जो की how to take scrennshort on laptop window 7 10 के सभी में use किये जा सकते है और आगे इसकी सारी जानकारी आज हम आप को देने वाले है तो आगे बने रहिये हमारे आज के इस पोस्ट के साथ चलिए शुरू करते है।तो हेलो दोस्तों आज हम आप को कंप्यूटर और लैपटॉप में स्क्रीन शार्ट लेने के कई तरीको के बारे में बताने वाले है।
Three type in hindi
पहला स्निप्पिंग टूल (snipping Tool)
दूसरा विंडो + प्रिंट स्क्री (Window + Print screen)
तीसरा (Print screen) तो चलिए दोस्तों शुरू करते है
Method 1 :- स्निप्पिंग टूल (Snipping Tool) से स्क्रीनशोर्ट कैसे ले ?
इसके लिए सबसे पहले आप को अपने स्टार्ट मेनू में जाकर सिंपल ही (स्निप्पिंग टूल) snipping tool लिख कर सर्च करना होगा।
how to take scrennshort on laptop window 7 10
और फिर इसके बाद आप जिस भी प्रकार से (Screenshort) स्क्रीनशोर्ट लेना चाहते है उसको ले सकते है पर अगर New के साइड में मेनू बटन पर क्लिक करते है तो आप को ये कुछ ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
2.rectenguler snip
3.window snip
4.full -screen snip (इसमें पूरी स्क्रीन ही कैप्चर हो जाती है )
इन चारो ऑप्शन में से आप किसी एक को सेलेक्ट करके अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के स्क्रीन (screen) (screenshort) को कैप्चर कर सकते है।
Method 2 :- Window + print screen ke button se screenshort kaise le?
इसमें आप को ज्यादा कुछ नहीं जिस भी पेज का स्क्रीनशॉर्ट लेना चाहते है उस पेज को ओपन करे और विंडो + प्रिंट स्क्रीन (Print screen) के बटन को दबाये यानी विंडो (Window) और प्रिंट स्क्रीन (print screen) के बटन को एक साथ दबाये।
इसके बाद अपने MS paint को ओपन करे और उसमे (Ctrl + v) से स्क्रीनशॉर्ट को (paste) करे फिर ऊपर राइट साइड में फाइल का ऑप्शन (Option) दिखाई देगा उस पर क्लिक करे और (save as) पर क्लिक करके अपने पेज के लिए हुए स्क्रीनशॉर्ट को save कर सकते है।
Method 3 :- Print Screen ke button se screenshort kaise le?
इसके लिए आप को सबसे पहले उस पेज को ओपन कर लेना है जिसका भी आप स्क्रीनशॉर्ट (screenshort) लेना चाहते है। और फिर प्रिंट स्क्रीन के बटन को प्रेस करे आप की स्क्रीन कैप्चर हो जाएगी।
आपने जो स्क्रीनशोर्ट लिया है उस का preview देखने के लिए आप को सिंपल ही आपने (my Computer) कंप्यूटर पर जाना होगा
आज आप ने क्या सीखा
तो दोस्तों आज के पोस्ट में हमने आपको कंप्यूटर या लैपटॉप में स्क्रीनशॉर्ट लेने के तीन शॉर्टकट (laptop me screenshort kaise le - 3 best tricks) (shortcut) key के बारे बताये
आप इनमे से किसी भी एक मेथड का उपयोग कर के स्क्रीन शार्ट ले सकते है तीनो ही मेथड से आप स्क्रीनशोर्ट ले सकते है
और हमे कमेंट करके जरूर बताये की आप को ये पोस्ट कैसा लगा और और अगर पोस्ट पसंद आई हो तो इसे शेयर करे ऊपर आ रहे पॉप उप को सब्सक्राइब करके हमे फॉलो करे।