हेलो दोस्तों आज हम google chrome के कुछ बेस्ट और Usefull टिप्स एंड ट्रिक्स को आप के साथ शेयर करेंगे जिन्हे कई लोग गूगल क्रोम की हैकिंग (hacking) या हैक्स (hacks) भी कहते है पर ये असल में हैकिंग होती नहीं है।
क्योकि ये सब कुछ आप के कंप्यूटर में गूगल क्रोम के अंदर ही कुछ ऑप्शन की हेल्प से ही किया जाता है उन्ही का प्रयोग कर के आप कंप्यूटर या लैपटॉप में कई कामो को आसान बना सकते है जिन्हे आज हम आप को बताने जा रहे है तो चलिए दोस्तों शुरू करते है जानना आज के कुछ खास कंप्यूटर टिप्स एंड ट्रिक के बारे में।
1 . New Tab को ओपन करना
अगर आप कंप्यूटर में एक साथ कई फाइल्स या वेबसाइट को ओपन करना चाहते है तो आप को एक नए (new) tab की जरुरत होती है और उसके लिए आप को माउस (mouse) की हेल्प से ऊपर प्लस (plus) के आइकॉन पर बार बार क्लिक करना पड़ता है और ऐसा करने पर आप का बहुत टाइम भी चला जाता है पर अब आप को ऐसा नहीं करना पड़ेगा अगर आप इसे कीबोर्ड से ही कर ले तो उसके लिए सिंपल ही आप को (ctrl +t ) को प्रेस (press) करना होगा और आप के सामने एक नया tab ओपन हो जायेगा।
2 . गूगल क्रोम ki theme ko चेंज करना
कई लोग गूगल क्रोम के थीम को बदल कर कुछ नया लगाना चाहते है पर वो ऐसा कर नहीं पाते है क्योकि उनको इसके बारे में खास पता नहीं होता है तो हम आप को बताते है
इसके लिए सिर्फ आप को निचे लेफ्ट साइड में customize chrome लिखा हुआ साथ ही एक पेंसिल का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे
इसके अंदर आप को तीन ऑप्शन दिखाई देगा बैकग्राउंड पर क्लिक करे और अपने पसंद के बैकग्राउंड को सेलेक्ट करे और done पर क्लिक कर दे और (Upload from computer device) अपलोड फ्रॉम डिवाइस पर क्लिक करके अपने पिक्चर भी लगा सकते है।
3 . गूगल क्रोम के बैकग्राउंड colour को बदलना
आप में से कई लोग ये भी चाहते होंगे की गूगल क्रोम की theme को न बदलकर केवल बैकग्राउंड के कलर को बदला जाये तो इसके लिए आपको बस एक बार फिर से customize chrome पर क्लिक करना होगा और (colour or theme) पर क्लिक करे और अपने पसंद के कलर को चुने।
4 . शॉर्टकट add करे
अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में सॉफ्टवेयर चलना कितना आसान है ये तो आप सब को पता ही होगा पर उन्हें अगर बार बार सर्च किया जाये तो काफी टाइम लगता है तो इसके लिए आप उन सॉफ्टवेयर को अपने क्रोम होम पेज पर ही शो (show) कर सकते है इसके लिए आप को add shortcut पर क्लिक करना होगा और फिर नाम (name) में सॉफ्टवेयर का नाम लिखे और निचे उसका url डालें और done पर क्लिक कर दे।
5 . पीडीऍफ़ बनाये गूगल क्रोम से
गूगल पर आप कई चीजों के बारे में पढ़ते और देखते और कई साडी जानकारी को प्राप्त करते होंगे और अगर उन वेबपेज या पोस्ट को पीडीऍफ़ में बदल कर सेव करना चाहते है ताकि उसे बाद में भी पढ़ा जा सके तो इसके लिए पोस्ट को पढ़े : - (Webpage to PDF) वेबपेज को पीडीऍफ़ में कैसे बदले
6 . बुकमार्क करे
आप दिन में जितने भी कंप्यूटर पर काम करते हो उनमे से कई टॉपिक या पेज ऐसे होते है जो आप को इम्पोर्टेन्ट (important ) लगते है पर उन्हें आप सेव नहीं करना चाहते है तो इसके बदले आप उसको बुकमार्क करके रख सकते है इससे वो पेज या पोस्ट आपको आसानी से मिल भी जायेगा और सेव भी नहीं करना पड़ेगा
इसके लिए सबसे पहले आप को उस पेज को ओपन करे जिसे भी आप बुकमार्क करना चाहते है और फिर ऊपर लेफ्ट साइड (left side) में स्टार (star) का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे आप का वो पेज बुकमार्क हो जायेगा उसे देखने के लिए हिडन बुकमार्क पर क्लिक करे जैसा निचे इमेज में दिखाया गया है।
7 . क्रोम मेनू के use
गूगल क्रोम में थ्री डॉट से क्रोम मेनू को दिखाया गया है उस पर क्लिक करेंगे तो आप को वहाँ पर कई सरे ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे new tab , new window , history पर क्लिक करके आप ने गूगल पर जो भी सर्च किया होगा वो सब आप को दिखाई देगा जिसे आप डिलीट भी कर सकते है।
और डाउनलोड पर क्लिक करके आप देख सकते है आपने जितने भी फाइल्स या पेज डाउनलोड किये होंगे वो दिखाई देंगे उसे भी आप डिलीट कर सकते है।
8 . save password को देखे
आप के गूगल क्रोम में जो पासवर्ड सेव होते है उन्हें आप कैसे देख सकते है के बारे में बताने जा रहे है उसके लिए सिंपल ही आप को अपने सेटिंग में जाना होगा और फिर autofill क्लिक करे अपने सेव पासवर्ड दिखाई दे जायेंगे।
तो दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आप को गूगल क्रोम के कुछ बेस्ट टिप्स एंड ट्रिक को आप के साथ शेयर किये आप को पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट करके बताये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे शेयर करे और हमारे नए पोस्ट के लिए हमे फॉलो करे।