हेलो दोस्तों स्वागत है आप का हमारी आज की इस पोस्ट में आज हम आप को बताएंगे की आप अपने कंप्यूटर PC या लैपटॉप में एक नया फोल्डर (New folder) कैसे बना सकते है (How to create a new folder on a computer) क्योकि कई बार आप के पास बहुत सारे फाइल या फोटोज या कुछ इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट होते है जिसे आप को एक साथ रखने के जरुरत होती है जिसके लिए जिसके लिए एक नया फोल्डर बनाने के पूरी विधि हम आप को बताने वाले है।
हम आप को बता दे की आप एक साथ बहुत सारे फोल्डर भी बना सकते है और भी यह करना भी बहुत ही आसान है इसे जानने के के लिए दिए गए लिंक पर लिए क्लिक करे तो चलिए देखते है।
1. खाली जगह पर जाये जहाँ भी आप फोल्डर बनाना चाहते है
सबसे पहले आप को अपने कंप्यूटर डेस्कटॉप के खाली जगह पर जाना होगा जहाँ कही भी आप अपना एक फोल्डर बनाना चाहते है।
2 . Right क्लिक करे
अपने माउस की मदद से राइट क्लिक करे जिसके बाद आप के सामने एक ड्राप डाउन मेनू दिखाई देगा ध्यान रहे की आप कंप्यूटर डेस्कटॉप के खली जगह पर ही राइट क्लिक कर रहे है।
3 . New को सेलेक्ट करे
इसके बाद अब उस ड्राप डाउन मेनू में आप को New के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके तुरंत बाद ही आपको एक और पॉप आउट मेनू दिखाई देगा।
4 . फोल्डर को चुने
जैसे ही आप के सामने एक पॉप आउट मेनू दिखाई देगा तो आप को उसमें फोल्डर के ऑप्शन पर क्लिक करके फोल्डर का चुनाव करे।
5 . फोल्डर का नाम लिखे
फोल्डर सेलेक्ट करने के बाद उसका कुछ नाम लिख ले फिर एंटर (Enter) करे।
अब बस आप का काम खत्म हो गया आप के सामने एक नया फोल्डर आ गया है।
बस दोस्तों आज की पोस्ट में इतना ही उम्मीद है की आप को मेरी यह पोस्ट पसंद आई होगी की अपने कंप्यूटर के डेस्क्टॉप में एक नया फोल्डर कैसे बना सकते है या ( How to create a new folder on a computer ) तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कर दें।