आज हम आप को बताएंगे की कंप्यूटर या लैपटॉप में हिंदी टाइपिंग कैसे करे?
हेलो दोस्तों स्वागत हैं आप का हमारे आज की इस पोस्ट में। आज हम आप को कम्प्यूटर और लैपटॉप में हिंदी टाइपिंग करने के कुछ ऑनलाइन बेहतर प्लेटफार्म के बारे बताएंगे।
जिससे आप अपने कंप्यूटर के इंग्लिश कीबोर्ड से भी हिंदी टाइपिंग कर सकते है जिसे जानने के लिए आपको इस ब्लॉग को पूरा पढ़ना होगा ताकि आपको इन जानकारियों के बारे में पता चल जाये और आप उसका अच्छे से प्रयोग कर सके तो चलिए दोस्तों शुरू करते है।
आप को ये तो पता ही होगा की ENGLISH TO HINDI TYPING करना कितना मुश्किल काम होता है क्योकि हिंदी में इतनी सारी मात्राएँ होती है की उन्हें लिखने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है और बहुत सारे लोग HINDI TYPING करने के लिए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करतेहैपर आज हम आप को बताएंगे की आप इंग्लिश कीबोड में ही हिंदी टाइपिंग कैसे कर सकते है।
Laptop/Computer me hindi typing kaise kare
Method 1 :-- सॉफ्टवेयर या एक्सटेंशन से हिंदी टाइपिंग कैसे करे
गूगल इनपुट टूल या एक्सटेंशन
Method 2 :-- MS वर्ड में हिंदी टाइपिंग कैसे करे।
लैपटॉप/कम्प्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करे
अगर आप आपने कम्प्यूटर में हिंदी टाइपिंग करना चाहते है या हिंदी में कुछ लिखना चाहते है तो उसको दो तरीको से लिखा जा सकता है।
दूसरा :--दूसरा तरीका बिना किसी सॉफ्टवेयर या एप डाउनलोड किये इंग्लिश कीबोर्ड में ही हिंदी टाइपिंग कर सकते है।
Method 1 : सॉफ्टवेयर या एक्सटेंशन
गूगल इनपुट टूल एक क्रोमे एक्सटेंशन है जो उपयोगकर्ताओं को किसी भी वेब पेज में इनपुट टूल का उपयोग करने की अनुमति देता है।
मतलब यह गूगल का हिंदी टाइपिंग ऑनलाइन सॉफ्टवेयर है जिसकी सहायता से आप बहुत जल्दी हिंदी में लिख सकते है इससे आप हिंगलिश में भी लिख सकते है जिसका प्रयोग आप बहुत सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर करते है आप इस टूल में लिखकर उसे हिंदी में बदल भी सकते है इस टूल में आप जो भी इंग्लिश में लिखेंगे वह सब हिंदी में बदल जायेगा।
स्टेप 1 : गूगल इनपुट टूल को ओपन करे।
सबसे पहले आप को अपने गूगल क्रोम पर गूगल इनपुट टूल लिख कर सर्च करना होगा यहां आप को सबसे पहली लिंक को क्लिक कर के ओपन करे।
स्टेप 2 : try it out को सेलेक्ट करे
अब सबसे ऊपर try it out पर क्लिक करना होगा इस पेज पर आपको इंग्लिश लिखा हुआ दिखाई देगा उसके पास ऐरो पर क्लिक करे अब आपको बहुत सारी भाषा दिखाई देंगी उनमे से आपको हिंदी भाषा को सेलेक्ट करना होगा।
स्टेप 3 :अब अपने कीबोड में हिंगलिश में टाइप करे
अब आप इस बॉक्स में जो भी हिंगलिश में टाइप करेंगे या लिखेंगे वह सब कुछ हिंदी में बदल जायेगा।
Method 2 :Ms word में हिंदी टाइपिंग कैसे करे ?
अगर आप बिना सॉफ्टवेयर या एप्लिकेशन के हिंदी टाइपिंग करना चाहते है तो इसका एक नया तरीका हम आप को बताने जा रहे है और यह तरीका बहुत ही आसान है परन्तु यह केवल window 10 उपयोग करने वालो के लिए काम का हो सकता है।
1. विंडोज़ सेटिंग खोले
आपको सबसे पहले अपने विंडो 10 के स्टार्ट मेनू से सेटिंग में जाये।
2 . टाइम एंड लैंगुएज
उसके बाद टाइम एंड लैंग्वेज के ऑप्शन पर क्लिक करे इस आइकन में एक घडी और कुछ अलग केरेक्टर्स दिखाई देंगे।
3 . दिए गए ऑप्शन में से लैंग्वेज पर क्लिक करे
अपने कंप्यूटर टाइपिंग करने के लिए उन मौजूद ऑप्शन में से लैंग्वेज को सेलेक्ट करे फिर add a language (एड अ लैंग्वेज) पर क्लिक करना होगा।
4 . लैंग्वेज को सेलेक्ट करे
जब आप add a language पर क्लिक करते है तो अगर आप को यहाँ हिंदी का ऑप्शन दिखाई देता है तो उसे सेलेक्ट करे वरना उसे सर्च करे और उसे सेलेक्ट कर ले।
5 . दिए गए लैंग्वेज/भाषा में से हिंदी को सेलेक्ट करे ऐसा करने पर आप को कुछ बटन दिखाई देंगे।
6 . Option
अब आप को ऑप्शन नाम का बटन दिखाई देगा उस बटन पर क्लिक करे।
7 . Add a keyboard
एड अ कीबोर्ड के बटन को सेलेक्ट करे और उसके बाद hindi india devnagri inscript के सेलेक्ट कर ले।
अब बस आप का काम ख़त्म हो गया अब आप हिंदी टाइपिंग कर पाएंगे परन्तु इसके लिए आपको निचे राइट साइड में दिख रहे टास्क बार में लैंग्वेज को सेलेक्ट करे जिसके लिए शॉर्टकट की "window +space bar " को एक साथ दबाये।
तो अब इस तरह आप समझ में आ गया होंगे की लैपटॉप/कम्प्यूटर में हिन्दी टाइपिंग कैसे करें और इंग्लिश कीबोर्ड होने के बाद भी आप हिंदी में कैसे लिख (type ) सकते है।
तो दोस्तों उम्मीद है की अपने कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करे इस बारे में आप को सब कुछ समझ आ गया होगा की कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करे इसके हमने आप को दो तरीके बताये है जिनका इस्तेमाल बहुत ही आसान है।
अगर आप को यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करे।