Computer courses after 12th -12वीं के बाद कौन सा कंप्यूटर कोर्स करें? हेलो दोस्तों आज हम आपको कुछ बेस्ट कंप्यूटर कोर्सेज (Best computer courses after 12th class) के बारे में बताएंगे जिसे आप 10वीं 12वीं के बाद या अगर आप कॉलेज में पढाई कर रहे है तो इन सभी कोर्सेज को कर सकते है।
इसमें हम आप को certificate diploma और degree सभी प्रकार के कोर्सेज के बारे में बताएंगे आप इनमे से किसी भी कोर्स को अपने पढ़ाई के अनुसार या जिसमे भी आप carrer बनाना चाहते है उस कोर्स को choose कर सकते है तो चलिए शुरू करते है।
Best Computer courses after 12 in Hindi
Index1. Basic computer course
2. Computer programming basic language c c++
3. Diploma in Computer Science & Engineering
4. DCA
5. Android app development course
6. Ethical hacking course
7. B.Tech (cse)
1. Basic computer course
अगर आप लोग बिलकुल ही beginner है यानि कंप्यूटर सीखना चाहते है और आप कंप्यूटर के बारे में कुछ भी नहीं जानते है तो आप को सबसे पहले कंप्यूटर का बेसिक कोर्स करना चाहिए चाहे आप किसी भी क्लास या कॉलेज के किसी ईयर के student हो और आप को कंप्यूटर के बारे किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है पर आप कंप्यूटर की फील्ड में आना चाहते है तो आप को कंप्यूटर सिखने की शुरुआत कंप्यूटर के basic कोर्स से ही करनी चाहिए।
इसमें आप को कई टॉपिक को पढ़ाया और सिखाया जाता है जैसे :-
fundamental of computer
MS Word
MS Excal
MS Powepoint
MS Paint
जैसी कुछ खास और इंट्रस्टिंग टॉपिक सिखाये जाता है और ये सारे टॉपिक ms office के अंदर आते है।
2. कंप्यूटर progamming language
आप में से कई लोग कंप्यूटर के बेसिक कोर्स को करने के बाद इसके आगे क्या हो सकता है इसकी जानकारी लेना चाहते होंगे तो ये भी हम आप को बता दे की इसके बाद आप computer programming laguage को सिख सकते है इसमें भी आप को carrer का बहुत बड़ा स्कोप देखने मिलेगा और आप भी अपना करियर इसमें बना सकते है
इससे आप webpage बना सकते है इसके आलावा बहुते सारे (software) सॉफ्टवेयर को भी डेवलप (develop) कर सकते है हैकिंग के carrer में जा सकते है इसके आलावा भी आप बहुत कुछ कर सकते है।
इसके लिए भी कुछ बेसिक programming language (प्रोगम्मिंग लैंग्वेज) होती है जैसे c, c++ आदि। इसके बाद भी आप बहुत सारी progamming language को सिख सकते है पर अभी शुरुआत में आप को इन्ही लैंग्वेज को सीखना अच्छा रहेगा।
3. Diploma in computer science & Engineering
इस कोर्स को करने के लिए आप को सिर्फ 10 12th क्लास पास होना जरुरी है और अगर आप 10 के बाद ही कप्म्यूटर सीखना चाहते है और कुछ अच्छा करना चाहते है तो आप यह course कर सकते है इस कोर्स को करने के बाद आप को 12th क्लास पढ़ने की जरुरत नहीं होती है हाँ अगर आप चाहे तो अपनी पढ़ाई जरूर पूरी करे
इसमें आप डायरेक्ट ही कप्म्यूटर की दुनिया में आ सकते है और यहां पर भी आप को fundamental of computer , programming language, software develop और networking के बारे में सिखाया जाता है।
ये कोर्स पुरे 3 साल का होता है और इसे आप किसी भी प्राइवेट और गोवेर्मेंट इंस्टिट्यूट से कर सकते है जिनमे से ये दो नाम है (institute name) iti और polytecnic है इन दोनों इंस्टिट्यूट से आप कंप्यूटर में Diploma in computer science & Engineering का कोर्स कम्पलीट कर सकते है।
अब जो कोर्स हम बताने जा रहे है उसे आप 12 क्लास पास करने के बाद कर सकते है इसके लिए जरुरी नहीं की आप को कंप्यूटर चलना अत हो अगर आप कंप्यूटर की field में नए है तो भी आप इन कोर्स को कर सकते हो और आप ने किस stream से पढ़ाई करी है इसका भी कोई फर्क नहीं पड़ता है इन सभी कोर्सेज को आप आसानी से कर सकते है बिना किसी खास requirment के तो चलिए शुरू करते है।
4. (Dca) Diploma in computer aaplication
ये 12 पास करने के बाद का एक अच्छा कोर्स होता है जिसे आप बड़ी आसानी से अपने आस पास के इंस्टीटूट से कर सकते है Dca की फुलफॉर्म (Diploma in computer aaplication) ये एक डिप्लोमा कोर्स होता है जो 6 month से लेकर 1 year का होता है इसमें भी कंप्यूटर के basic कोर्स से लेकर एडवांस तक सिखाया जाता है
जिसे आप किसी भी private इंस्टिट्यूट से कर सकते है इसमें आप को कंप्यूटर के छोटे -छोटे प्रोब्लेम्स को सोल्वे (solve) कर सकते है और कंप्यूटर के fundamental सिखाया जाता है और कुछ कोर्सो को भी कराया जाता है।
5. Android app Development course
इस कोर्स को करने के बाद आप Android apps develop (डेवेलोप) कर सकते है और इस कोर्स में आप को एंड्राइड अप्प को डेवेलोप करने के सभी टूल्स को सिखाया जाता है और साथ में कुछ प्रोगम्मिंग लैंग्वेज को भी सिखाया जाता है जैसे java , python और (data base) डाटा बेस के बारे में सिखाया जाता है।
ये सिर्फ एक सर्टिफिकेट कोर्स होता है जो 6 month से लेकर 12 month तक का कोर्स होता है इसको करने के बाद आप एक अच्छी कम्पनी में जॉब कर सकते है या घेर बैठे अपना App भी डेवेलोप कर सकते है।
6. Ethical Hacking course
ये कोर्स वो स्टूडेंट कर सकते है जिन्हे भी हैकिंग में इंट्रेस्ट होता है ये भी एक सर्टिफिकेट कोर्स होता है और इसे आप 12 पास करने के बाद कर सकते है हैकिंग के लिए आप को बहुत सारी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखना होता है पर इस कोर्स में आप को हैकिंग के कुछ basic language को ही सिखाया जाता है।
इसे आप किसी भी प्राइवेट इंस्टिट्यूट से कर सकते है (इसमें आप को कुछ बेसिक को सिखाया जाता है हाँ पर आप एथिकल हैकिंग करना आ जायेगा ) जो आप को आगे के कोर्सेज करने में काफी हेल्पफुल साबित होता है और यह कोर्स लगभग 6 महीने से लेकर 12 महीने का समय लेता है।
7. B.tech (cse) computer science enginneering
इस कोर्स को करने से आप बहुत सारे कोर्स को एक साथ complete कर सकते है जैसे इस कोर्स को करने के बाद आप वेबसाइट को डिज़ाइन कर सकते है और सॉफ्टवेयर डेवेलोप कर सकते है और हैकिंग का करियर बना सकते है और बहुत सारी जानकारी आप को दी जाती है यहाँ पर आप को बहुत सारी प्रोगम्मिंग (programming ) लैंग्वेज भी है जैसे java , html, c, c ++ आदि।
इस कोर्स को कम्पलीट करने के बाद आप किसी आईटी कंपनी में अच्छी पोस्ट पे एक सॉफ्टवेयर डेवलपर के तौर पर आप जॉब भी सकते है और घर बेथ कर भी काम कर सकते है।
इसके लिए आप को 12 class साइंस से पढ़ा होना जरुरी है और 12th में मैथ्स होना भी जरुरी है ये इसकी लिए एक important है।
8. Bca (Bachler of computer application)
Bca की fullform (bachler of computer application) होता है।
इसमें भी उन्ही subject या कोर्सेज को पढ़ाया और सिखाया जाता है जो b.tech computer science Enginerring में सिखाया जाता है जैसे वेबसाइट को डिज़ाइन करने के लिए programming language को सिखाया जाता है जैसे html ,css , javascript सॉफ्टवेयर डेवेलोप करने के लिए भी कुछ एडवांस programming language को सिखाया जाता है जैसे java और हैकिंग के बारे में भी जानकारी दी जाती है।
इस कोर्स को करने के बाद आप किसी अच्छी कंपनी में जॉब कर सकते है और घर बैठे भी अपना काम कर सकते है और अच्छे खासे काम कर सकते है और हां इसमें किसी भी खास स्ट्रीम की कोई जरुरत नहीं होती है आप किसी भी स्ट्रीम से 12 पास होने चाहिए मतलब ये कोर्स science ,commerce , arts के सभी स्टूडेंट इस कोर्स को कर सकते है।
9. Photoshop
कोर्सेज के लिस्ट में एक और बहुत अच्छा कोर्स फोटोशॉप का आता है जिसमे आप फोटो को डिज़ाइन करके और उन्हें बेच के पैसे कमा सकते है ये एक शार्ट टर्म कोर्स होता है जिसे आप अपने आस पास के किसी भी प्राइवेट इंस्टिट्यूट से कर सकते है और एक फोटो को कई तरीको से एडिट किया जाता है इसके बारे में अच्छी खासी जानकारी ले सकते है और काम कर सकते है।
10. Computer Hardware Maintance Course
इसमें आप को समझ में आ रहा होगा की कंप्यूटर के पार्ट्स को रिपेयर करने के बारे में सिखाया जाता है क्योकि कई लोगो को कंप्यूटर के पार्ट्स को जानना काफी अच्छा लगता है तो वो स्टूडेंट ये कंप्यूटर हार्डवेयर का कोर्स कर सकते है और एक अच्छा काम भी कर सकते है।
निष्कर्ष: -
दोस्तों आशा है 10 12वीं के बाद कौन सा कंप्यूटर कोर्स करे? और Best computer courses after 12 कौन कौन से कोर्सेज हो सकते है के बारे में बताया उम्मीद हैं समझ आ गया होगा आप ऊपर बताये गए कोर्सेज में से किसी भी कोर्स कर सकते है जिनमे भी आप इंट्रेस्ट हो पर अगर आप ने कभी कंप्यूटर नहीं सीखा हो और अब सिखने जा रहे हो तो आप को सबसे पहले computer का basic course करना चाहिए उसके बाद आप अपने मन पसंद का कोर्स कर सकते है।
आप को हमारी ये पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट में जरूर बताये पसंद आई हो तो इसे शेयर करे और हमारे नए पोस्ट के लिए हमे फॉलो करे।
1. कंप्यूटर में सबसे बढ़िया कोर्स कौन सा है ?
उत्तर : - वेब डिजाइनिंग
VFX और एनीमेशन कोर्स अच्छे होते है
टैली कोर्स भी जॉब करने के लिए बहुत अच्छा कोर्स माना जाता है
2. कंप्यूटर में टोटल कितने कोर्स होते है ?
कंप्यूटर की फील्ड में बहुत सारे कोर्स होते है
जैसे वेब डिज़ाइन और डेवलपमेंट
सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट
6. सरकारी नौकरी के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करें ?
Bca
Mca
और बैंक के लिए सबसे अच्छा CA का कोर्स किया जाता है