10+ computer tips and tricks in hindi 2022 - कंप्यूटर टिप्स एंड ट्रिक्स In हिंदी

 हेलो दोस्तों आज हम आप को कंप्यूटर टिप्स एंड ट्रिक्स  (Top 10  Tips And Tricks Of Computer in hindi) के बारे में बताएँगे जो की आप को डेली लाइफ में बहुत ही काम आने वाले है इस जानकारी को पूरा लेने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़िए । 

तो चलिए शुरू करते है आज के कुछ खास  computer tips and tricks in hindi  और computer new tricks and tips in hindi  के साथ और ये सभी टिप्स आपके बहुत ही काम के साबित होंगे। 

computer tips and tricks in hindi 2022


 Tips and tricks about computer in Hindi

1.Task  Manager को ओपन करना 


अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप का यूज़ करते  है तो  आपने कई सारे टास्क को ओपन किया हुआ होता है और उसे बार बार ऑन  करने के लिए आपको अपने माउस से उसे ऑन ऑफ़ करना पड़ता है पर अगर आप उन सभी टास्क को एक साथ ओपन देखना चाहते है तो उसके लिए आप  इस computer tips and tricks के लिए आप  को ctrl+shift+esc के बटन को एक साथ प्रेस करे आपको आपके सभी ऑन टास्क मैनेजर दिखाई दे जायेंगे। 

2. डिलीट फाइल या फोल्डर को रिकवर करना (recovar )

जब कभी भी आप किसी फाइल या फोल्डर को गलती से डिलीट कर देते है और उसको रिकवर करना चाहते है और वापस लेना चाहते है  तो इसके लिए Ctrl + Z को दबाये इससे  आप अपने  की डिलीट फाइल या फोल्डर को रिकवर कर सकते है।  

3 बिना नाम का फोल्डर बनाये 

आप लोगो ने फोल्डर तो बहुत सारे  बनाते होंगे पर अगर आप बिना नाम का फोल्डर बनाना चाहते  है तो ये भी करना बहुत ही आसान होता है तो चलिए हम आप को बताते है की बिना नाम का फोल्डर कैसे बना सकते है। 

इसके लिए सबसे  आप को अपने कंप्यूटर  या लैपटॉप में एक फोल्डर को (Create) बनाना  होगा उसके बाद उस फोल्डर पर राइट क्लिक करे और Rename पर क्लिक करे और उस पर  new folder  लिखे हुए को डिलीट कर दे फिर alt  + 0160 को दबाये और उसके बाद माउस से उस  पर लेफ्ट क्लिक कर दे अब आपका बिना नाम का फोल्डर तैयार है। 

4. सभी विंडो  को एक साथ मिनीमाइज (Minmize) कैसे करे। 

जब कभी भी आप कंप्यूटर या लैपटॉप को यूज़ करते है  तो बहुत सारे  विंडो और टैब्स  ओपन होते है अगर आप उन सभी विंडो और  टैब्स को एक साथ मिनीमाइज करना कहते है तो चलिए हम आप को इस computer tricks and tips  भी देते है window +d को प्रेस करे।  

इसका एक दूसरा तरीका  भी है  window + m मिनमिजे (Minimize) करने के लिए 

 मक्सिमिज़े (Meximize) करने के लिए window + shift + m का यूज़ करे।  

 5.  Computer screen ko zoom laise kare 

तो दोस्तों आज की  अगली जो कंप्यूटर टिप्स है की अपने कंप्यूटर या लैपटॉप स्क्रीन को ज़ूम कैसे करे इसको करने के लिए आपको अपने कीबोर्ड से ctrl +माउस के स्क्रॉल बटन को आगे की ओर  स्क्रॉल करे उसके बाद ऊपर एक पॉपअप शो होगा उसमे प्लस (plus) माइनस (minus) पर क्लिक करने से आप अपने कंप्यूटर स्क्रीन को ज़ूम इन (Zoom In) और ज़ूम आउट (Zoom Out) कर सकते है।  

Best Computer courses after 12th in hindi 2022


6. कंप्यूटर रीस्टार्ट /shutdown  कैसे करे कीबोर्ड से 

आप सभी कंप्यूटर users  को कभी कभी अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को रीस्टार्ट करना पड़ता है उसकी स्पीड के लिए या हैंग होने पर और काम ख़तम हो जाने के बाद shutdown  भी करना होता है इसके लिए भी हमारे पास keybord shortcut और computer tips and tricks में इसे भी शामिल किया जाता है ।  

इसके लिए आप अपने कीबोर्ड से ALT + F4  करे और एंटर कर दे आपका  कंप्यूटर /लैपटॉप shutdown हो जायेगा और रीस्टार्ट करने के लिए एरो  Arrow key का यूज़ करे।  

7. अपने कंप्यूटर के all information को देखे 

इसके लिए सबसे पहले आप को window + R को प्रेस करके Run  Box ओपन करे और उसमे Dixding टाइप करे और ok पर क्लिक करे आप को आपके कंप्यूटर /लैपटॉप के सभी इनफार्मेशन देखने को मिल जाएगी । 

8. एक प्रोग्राम से दूसरे प्रोग्राम पर स्विच करे 

जब भी कंप्यूटर  या लैपटॉप का यूज़  करते है तो बहुत सारे प्रोग्राम का उसे करते है और उन पर आप को बार बार जाना होता है इसके लिए माउस का यूज़ करते है पर आप कीबोर्ड की मदद से या शॉर्टकट से Window  + Tab और ALT  + Tab key का यूज़ कर सकते है। 

9. कीबोर्ड की हेल्प से नया फोल्डर बनाये 

वैसे तो आप को नया फोल्डर create करने तो आता  ही होगा पर आज हम आप को इसके लिए शॉर्टकट key बता दे की अगर आप ctrl  +shift  + n इन तीनो बटन को एक साथ प्रेस करे तो आप के सामने एक नया फोल्डर create होकर आ जायेगा ये सभी computer tips and tricks in hindi अच्छे लगे तो आगे भी जाने ।  

10. फाइल या फोल्डर को हाईड करे 

आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में कई सारे फाइल और फोल्डर होते है और उनमे से कुछ   इम्पोर्टेन्ट होते है उन फाइल्स या फोल्डर को आप सेव रखने के लिए हाईड कर सकते है उसके लिए  फाइल पर राइट (Right) क्लिक करे फिर प्रॉपर्टीज (properties) पर क्लिक करे  फिर हाईड (Hide) पर क्लिक करे फिर अप्लाई (Apply) और ओके (Ok) पर क्लिक कर दे आपकी फाइल हाईड हो जाएगी। 

उस फाइल या फोल्डर को वापस लाने  के लिए अपने कन्ट्रोल पैनल (Control panal) पर जाये वहाँ पर  फोल्डर ऑप्शन (Folder Option) या FIle Explorer का Option दिखाई देगा फिर व्यू (View) पर क्लिक करे और निचे शो हिडेन फाइल फोल्डर ड्राइव (Show Hiden File ,Folder Drive) लिखा होगा उस पर क्लिक करे और ओके (Ok) पर क्लिक कर दे आपकी हाईड फाइल और फोल्डर वापस आ जायेंगे। 

उम्मीद है दोस्तों आप को ये सभी computer tricks in hindi, computer tricks and tips पसंद आ रही होगी तो बाकि आप को कैसी लगी हमे जरूर बताये। 

आज की इस पोस्ट में हमने आप को computer ki tips and tricks in hindi  (Tips And Ticks For Computer) computer tips hindi , computer tips for beginners  के बारे में बताया उम्मीद है आप को समझ में आया होगा आप को हमारी ये पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट करे बताये 

आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे शेयर कर दे और हमे फॉलो करे 

Previous Post Next Post