COMPRESS PDF File फाइल्स को ऑनलाइन कम्प्रेस करने के लिए गूगल और क्रोम ब्राउज़र पर कई सारे वेबसाइट और ऑनलाइन टूल उपलब्ध है।
जिनमे से कुछ खास और बेहतरीन टूल्स और वेबसाइट के बारे में आज हम आप को बताने जा रहे है जिनमे सबसे पहले small pdf .com और pdf compressor .com , i love pdf , ilovepdf जैसी websites आती है।
Reduse Pdf File Size
आज की इस पोस्ट में हम सबसे पहले small pdf .com से कैसे आप अपने पीडीऍफ़ फाइल को ऑनलाइन कंप्रेस कर सकते है के बारे में बताने जा रहे है तो चलिए शुरू करते है।
COMPRESSOR PDF FILE ONLINE
Index
Smallpdf .com
Pdfcompressor .com
Ilovepdf .com
smallpdf .com
ये एक PDF COMPRESSOR वेबसाइट है जिसकी मदद से आप अपने पीडीऍफ़ फाइल को ऑनलाइन फ्री में कंप्रेस कर सकते है इसमें जब आप अपने पीडीऍफ़ फाइल को अपलोड करते है तो उसमे ऑटोमेटिक कम्प्रेसेशन हो जाता है।
SMALLPDF.COM से अपनी पीडीऍफ़ को कंप्रेस करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
1. सबसे पहले गूगल पर small pdf लिख कर सर्च करे और फर्स्ट लिंक को ओपन करे।
2. उसके बाद start free trial पर क्लिक करे अपनी ईमेल id से लॉगिन कर दे
3. अपनी फाइल को ड्रैग एंड ड्राप के जरिये या फिर choose फाइल के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी फाइल को अपलोड कर दे
फिर फाइल कम्प्रेस होना अपने आप ही शुरू हो जाएगी कुछ टाइम बाद आप की पीडीऍफ़ फाइल कंप्रेस हो जाएगी उसके बाद आप उसे डाउनलोड कर ले।
अब आप को समझ में आ गया होगा की small pdf की हेल्प से आप कैसे अपने pdf फाइल को कम्प्रेस कर सकते है।
PDFcompressor.com
PDFCOMPRESSOR ये एक ऑनलाइन फ्री वेबसाइट है जिस पर आप अपने पीडीऍफ़ फाइल के साइज को फ्री में reduse कर सकते है और फाइल के साइज को कंप्रेस/ कम कर सकते है।
इसे और अच्छे से जानने के लिए निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे।
1. सबसे पहले गूगल पर pdf compressor लिख कर सर्च करे।
2. उसके बाद फर्स्ट/पहली वेबसाइट को ओपन करे।
3. उसके बाद pdf compressor पर क्लिक करे जैसा निचे इमेज में दिख रहा है।
4. फिर Uploads Files पर क्लिक करे और अपने फाइल को सेलेक्ट करके अपलोड कर दे।
5. अब बस Downloads All पर क्लिक कर दे आपकी पीडीऍफ़ फाइल अपने आप कंप्रेस हो कर डाउनलोड हो जाएगी।
उम्मीद है दोतो आप pdf compressor की मदद से अपनी पीडीऍफ़ फाइल को कंप्रेस करना आ गया होगा को समझ में आ गया होगा
ilovepdf.com
ILOVEPDF भी एक ऑनलाइन फ्री pdf compressor tool है।
1. सबसे पहले आप इस वेबसाइट पर जाये ये भी एक फ्री ऑनलाइन पीडीऍफ़ कंप्रेसर टूल है।
2. कम्प्रेस पीडीऍफ़ पर क्लिक करे उसके बाद Select PDF Files पर क्लिक करे।
3. उसके बाद अपनी फाइल को सेलेक्ट करे।
4. उसके बाद कम्प्रेस पीडीऍफ़ पर क्लिक करे।
5. आपकी फाइल अपने आप कम्प्रेस हो जाएगी।
6. उसके बाद उसे डाउनलोड कर ले।
तो दोस्तों उम्मीद है की हमने जो ऑनलाइन पीडीऍफ़ कम्प्रेस करने के लिए तीनो मेथड बताये वो आप को अच्छे से समझ आ गए होंगे।
आज की पोस्ट में बस इतना ही हमने आप को PDF FILE COMPRESS करने के लिए तीन बेस्ट और बिलकुल फ्री PDF COMPRESSOR TOOLS के बारे में बताया।
आप को ये पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट करके बताये और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।
How to compress PDF file