Hacker kaise bane?-Hacking kaise sikhe?-how to become hacker in Hindi 2022

 Hacker kaise bane? Hacking kaise sikhe? आज के टाइम मे बहुत सारे स्टूडेंट ऐसे होते है जिन्हें computer में काफ़ी इंट्रस्ट होता हैं और इसी वजह से आप में से कई लोग हैकर बनाना चाहते हैं और हैकिंग सीखना चाहते हैं पर आप में से बहुत लोगो को ये नहीं पता होता हैं की हैकिंग सीखने की शुरुआत कहां से करे ओर शुरू में किन बेसिक नॉलेज को आपको आना जरूरी होता है।

Hacker kaise bane in Hindi 2022


दोस्तो अगर आप एक हैकर  बनना चाहते है तो आप कई प्लेटफॉर्म्स पर हैकिंग सीखने की कोशिश करते हों जेसे ऑनलाइन ऑफलाइन और भी कई  प्रकार से पर आप को उसमे कुछ खास समझ में नही आता है क्योंकि वहां पर आप को या ओर किसी व्यक्ति को भी थोड़ा बहुत ही समझ आता हैं क्योंकि वह थोड़ा एडवांस लेवल का होता है ऐसा इसलिये होता हैं क्योंकि आप को उनके बेसिक्स पहले से नहीं पता होते है अगर आप को ये बेसिक्स पहले से पता हो तो आप को एक हैकर बनने मे और हैकिंग सीखने में काफ़ी आसानी होगी इसलिए हैकिंग सीखने की शुरुआत करने से पहले इन बेसिक को जरूर पूरा करे ।

तो चलिए दोस्तो शुरू करते हैं आज की पोस्ट और जानते है हैकिंग सीखने के कुछ बेसिक के बारे में हैकर कैसे बने ।

हैकिंग कितने प्रकार की होती हैं ?। Types of Hacking Attacks 

Hacker kaise Bane 

1. Computer skills

हैकिंग सीखने के लिए और एक अच्छा हैकर बनने के लिऐ आप को सबसे पहले कंप्यूटर स्किल बहुत अच्छा होनी चाहिए जेसे इंटरनेट कैसे वर्क करता हैं डोज कमांड क्या होता हैं रजिस्ट्री क्या होते हैं कैसे वर्क करते हैं और बहुत कुछ आदि।

2. Programming language

हैकर बनने के लिऐ आप को कई प्रकार के प्रोग्रामिंग लैंग्वेज भी आनी चाहिए जैसे HTML CSS scritping और बाद में आप c और PHP जेसे लैंग्वेज को सिख सकते हैं शुरू मे आप को इनमे से केवल एक और दो लैंग्वेज भी आती होगी तो काफ़ी है ये आपको हैकिंग सीखने में काफी मदद करते है।

3. Networking skills

हैकर बनने के लिऐ आप को नेटवर्किंग स्किल्स भी आना जरूरी होता है जेसे हब क्या होता है से क्या होते हैं आदि। ये भी आप को एक अच्छा हैकर बनने में काफी मदद करेगा।

4. Linux skills 

नेटवर्किंग और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बाद आपको linux operating systems का यूज करना आना चाहिए और इसके लैंग्वेज के बारे में भी पता होना चाहिए क्योंकि जितने भी हैकिंग के कोर्स बनाए जाते है वो सभी लिनक्स पर ही बनाएं जाते है वो window पर नही बनाएं जाते हैं इसलिए आप को भी linux operating systems or उसके programming language के बारे में पता होना चाहिए।

हैकर्स कितने प्रकार के होते है - Types of Hackers in hindi 2022

5. Database skills

अगर आप एक अच्छा hacker बनना चाहते हैं तो आप को शुरू से ही database के बारे में पता होना चाहिए जैसे database क्या होता है database कैसे काम करता है।

6. Practice

इन सभी प्रकार की स्किल होने के साथ साथ आप को इन सभी की अच्छे से प्रैक्टिस करनी चाहिए इससे आप एक परफेक्ट जानकारी आप को याद रहेंगी और आप उतना ही अच्छा काम कर पाएंगे और इसके  एक प्रोफेसनल हैकर बन सकते है।

1.ऑनलाइन हैकिंग कैसे सीखे?

इन सभी को youtube पर से देख कर प्रैक्टिस करें और इसके अलावा udemy नाम की वेबसाइट पर jaker हैकिंग सिख सकते है।

इसके अलावा हम ये नही बता सकते है कि आप एक अच्छा हैकर कितने टाइम में बन सकते है ये सब आप के स्किल और practice के ऊपर डिपेंड करता है।

आज के लिऐ इतना ही आज हमने आप को hacker kaise Bane के बारे में बताया आप को ये पोस्ट कैसा लगा हमे कॉमेंट में बताएं ओर हमे फॉलो करें।


Previous Post Next Post