हैकर्स कितने प्रकार के होते है - Types of Hackers in hindi 2022

Hacker kitne type ke hote hai और हैकर कितने प्रकार के होते है हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में कुछ इंट्रस्टिंग बताने जा रहे है क्योकि कई लोगो को कंप्यूटर और प्रोग्रामिंग की फील्ड में बहुत अच्छा लगता है और वो जानना चाहते है की हैकर्स क्या होते है और हैकर्स कितने प्रकार के होते है। 

तो अगर आप भी इंटरस्टेड है ये जानने में तो हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़े चलिए दोस्तों शुरू करते है।

Hackers कितने प्रकार के होते है ?  

Types of Hackers in hindi 2022


Types of Hackers in hindi 2022

वैसे तो हैकर बहुत तरह के होते है पर हम इस पोस्ट में आप को तीन इम्पोर्टेन्ट हैकर्स के बारे में बताने वाले है इनके आलावा भी कई हैकर्स होते है। 

Best Computer courses after 12th

1. White Hat Hacker 

White Hat Hacker जैसे आप को नाम से ही पता चल रहा होगा की ये हैकर किसी भी प्रकार का इलीगल काम नहीं करते है ये सिर्फ लीगल काम करते है जिससे किसी को कोई परेशानी न हो ये हैकर किसी का पासवर्ड या सिक्योरिटी प्रोफाइल्स को बिना परमिशन लिए हैक नहीं करते है। 

white हैट हैकर्स वो हैकर्स होते है जो किसी की सिक्योरिटी के लिए काम करते है और ये हैकर्स किसी भी प्रकार की किसी को हानि या नुकसान नहीं पहुचाते है और ये किसी  के सीक्रेट पासवर्ड या प्रोफाइल को चोरी नहीं करते है न ही फैलते है मतलब ये सुरक्षा के लिए काम करते है जैसे एथिकल हैकर होते है। 

2. Black hat Hacker 

Black hat hackers White हैट हैकर्स के विपरीत होते है जैसे वाइट हैट हैकर अच्छे कामो के लिए होते है वैसे ही  बुरे कामो के लिए ब्लैक हैट हैकर होते है इन्हे ही ब्लैक हैट हैकर कहते है  ये हैकर्स अपने लिए काम करते है। 

ब्लैक हैट हैकर किसी भी प्रकार का इललीगल काम करते है जैसे किसी व्यक्ति के बैक के पासवर्ड को हैक करना , पैसे ट्रांसफर करना या बिना आपकी परमिशन के आपके लैपटॉप और कंप्यूटर को हैक करना ये सरे गैर क़ानूनी काम होते है। 

3. Gray hat hacker 

gray हैट हैकर जैसा की आप को नाम से ही पता चल रहा होगा की ये न तो अच्छे हैकर होते है और न ही बुरे हैकर होते है यानि न ये वाइट हैट हैकर होते है न ही ब्लैक हैट हैकर होते है ये दोनों के मिक्स होते है। 

gray हैट हैकर अच्छे काम भी कर सकते है और बुरे काम भी कर सकते है और ये आपको सिक्योरिटी दे भी सकते है और नहीं भी दे सकते है ये इनके ऊपर डिपेंड करता है। 

यानि इस कैटेगिरी में जितने भी हैकर होते है वो लीगल और इललीगल दोनों प्रकार के काम कर सकते है।     

उम्मीद है आप को समझ में आ गया होगा की कौन से हैकर कौन सी कैटेगिरी में होते है। आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट में बताये और इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।   


Related post

COMPUTER FUNDAMENTALS IN HINDI 

Convert Webpage to PDF Online Free

ऑनलाइन फोटो एडिट कैसे करे ?

Previous Post Next Post