computer kitne prakar ke hote hai? कंप्यूटर के प्रकार हैलो दोस्तो स्वागत है आप का हमारे आज के इस पोस्ट में क्या आप भी जानना चाहते हैं की computer कितने प्रकार के होते है तो आज हम आप को इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं।
दोस्तो अगर आप का भी इंट्रस्ट कंप्यूटर में है और आप भी जानना चाहते है computer ke prakar/types of computer तो चलिए हम आप को इसकी संपूर्ण जानकारी प्रदान करते है।
Computer kya hota hai - कंप्यूटर क्या होता है?
computer एक electronic डिवाइस होता है जो एक user द्वारा input किये गए data में प्रकिर्या करके रिजल्ट के रूप में data को प्रदान करता है। दूसरे शब्दों में इसमें data को स्टोर prosses पावर होती है आप डॉक्यूमेंट को लिखने काम करने गेम खेलने और वेब ब्राउज़र करने के लिए कंप्यूटर का यूज़ सकते है।
computer एक electronic डिवाइस होता है जो की एक कंप्यूटर यूजर के जरिये input या दिए गए डाटा में काम करक रिजल्ट के रूप में वापस उस डट को शो करता है उसे output भी कहते है।
इसके बाद कंप्यूटर के प्रकार भी होते है जिसे जानना भी बहुत जरुरी होता है
Types of computer in Hindi - कंप्यूटर के प्रकार
आज के समय में तो computer उनके आकार (size), काम (work), उद्देश्य (purpose) के अनुसार तीन प्रकार के होते है जैसे:
•Base on Mechanism के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार
•Base on size आकार के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार
•Base on purpose उद्देश्य के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार
computer tips and tricks in hindi 2022
Base on Mechanism कार्य के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार
काम के आधार पर इसके पार्ट को तीन भागो में बता गया है जैसे : Analog , Digital और Highbrid
Analog Computer
Analog Computer कंप्यूटर वह कंप्यूटर होते है जिससे किसी भी quantity को मापने के लिए जो कंप्यूटर यूज़ एनालॉग कंप्यूटर खा जाया है जो भौतिक मात्राओ यानि दिखने वाली दाब तापमान लम्बाई उचाई आदि को मापकर उसके परिणाम को अंको में दिखते है।
Digital Computer
जिस कंप्यूटर को on off किया जा सकता है और जो कंप्यूटर 0 और 1 को समझ सकता है उसे कंप्यूटर को डिजिटल कंप्यूटर कहा है और रोजमर्रा के में किये जाने वाले सभी काम डिजिटल ही होते है।
Hybrid computer
Hybrid कंप्यूटर वे कंप्यूटर होते है जिनमे Analog और Digital दोनों प्रकार के काम को किया जाता है उसे ही hybrid कंप्यूटर है जैसे hospital. blod presher मशीन में यूज़ किये जाने वाले कंप्यूटर को Hybrid computer कहते है।
Base on purpose उद्देश्य के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार
उदेश्य के अधर पर कंप्यूटर को दो भागो में जाता है
General Computer
रोजमर्रा के जीवन में यूज़ किये जाने वाले कंप्यूटर को ही जनरल purpose कंप्यूटर कहा जाता है और इसका यूज़ मुख्य कामो के लिए किया जाता है जैसे पत्र लिखना document बनाना डाटा base का मॅनॅग्मेंट करना गाना सुन्ना मूवी देखना ये सभी प्रकार के काम जनरल पर्पस में एते है और सभी काम desktop laptop smartphone में किये जाते है इसलिए ये सभी purpose के उदाहरण होते है।
Special purpose (विशेष उदेश्य )
किसी भी प्रकार का sciencetific काम करना जैसे research करना अंतरिक्ष में जाना हुआ फॉर्मिंग (Forming) करना engeening में यूज़ किये जाने वाले कंप्यूटर को ही स्पेशल कंप्यूटर कहते है।
Base on size आकार के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार
size के आधार पर 5 types of computer होते है
1.Micro computer
सन 1970 में micro computer का निर्माण किया गया था ये computer size में इतने छोटे होते है की इन्हे किसी भी डेस्क या ब्रिफकेस में भी रखा जा सकता हैइस प्रकार के छोटे computer को ही micro computer कहते है ।
इस प्रकार के compuetr का यूज personal काम के लिऐ भी किया जाता है इसलिए इसे personal computer भी कहा जाता है।
इस तरह के computer का बड़े busines में फाइलिंग system और word prosesing ke लिए इस्तेमाल किया जाता है और छोटे busines में accounting के लिऐ यूज किया जाता है और में इस computer का इस्तेमाल gaming के लिऐ भी किया जा सकता है।
आमतौर पर हम सभी जिस भी computer का इस्तेमाल करते है चाहे वो desktop हो या laptop वो micro computer या personal computer होते है।
2.Mini computer
Mini computer माइक्रो computer se size में थोड़े बड़े होते है और main frame computer se थोड़े से छोटे होते है इस प्रकार के computer में एक से ज्यादा CPU होते है ।
Mini computer की speed micro computer से ज्यादा होती है और main frame computer से कम होती है। इस computer में एक ही टाइम पर एक से ज्यादा लोग काम कर सकते है mini computer को बड़े-बड़े कंपनियों में यातायात में यात्रियों के आरक्षण (regervation) में सरकारी office में banko में banking कार्यों के लिऐ यूज किया जाता है ।
DEC:-Digital Equipment Corporation ने 1965 में PDP 8 ये सबसे पहला mini computer बनाया गया थाऔर इस computer की कीमत 18000 डॉलर थी और वह एक रेफ्रिजरेटर के size का था।
Best Computer courses after 12 in hindi 2022
3.Workstation computer
Workstation एक computer होता है जो स्टैंड अलोन Alon system के रूप में काम करता है पहले ये एक personal computer के जैसे काम करते थे लेकिन अब उसकी तुलना compare में और अच्छे और तेज हो गए है इसे यूनिक्स Unix operating system के यूजर के लिऐ बनाया गया
worksation केconcept को मुख्य रूप से छोटे इंजीनियर ग्राफिक डिजाइन आर्किटेक कंपनियों और संगठन में लागू किया गया है जहा फास्ट microprosseser रैम high speed वाली ग्राफिक्स की जरूरत होती है। ये एक सिंगल यूजर computer होता है एक टाइम में workstaion को एक ही आदमी चला सकता है।
4.Main frame computer
Main frame computer की prosesing Power speed mini computer से ज्यादा होती है और ये computer का size बड़े होते है इस computer में अधिक मात्रा में data को fast speed से prosees करने की capacity ज्यादा होती है इसलिए बड़ी बड़ी कंपनियों में बैंको में सरकारी ऑफिसों मेंmainframe computer ka central computer के रूप में किया जाता है। इस computer पर एक साथ कई लोग 24 घंटे तक काम कर सकते है main frame computer को micro computer से या किसी अलग network से जोड़ा जा सकता है।
5.Super computer
Super computer एक special computer होता है जो genral purpose computer की तुलना में बहुत high level की calculation or computering कर सकता है इसलिए super computer उस computer को कहा जाता है जो किसी भी समय में सभी avilavel computer system की तुलना में सबसे तेज और powerful होता है।
Super computer की जरूरत वहा होती जहा fast performance के साथ और real टाइम task performance करने होते है speed और एक powerful computer की जरूरत होती है ये computer किसी भी काम को उस जेनरेशन के अनुसार बहुत fast काम कर सकता है
Super computer की calculation की speed काफी फास्ट होती है इसलिए ये उन जगहों पर ज्यादा काम में आती है जहा calculation का कम बहुत ज्यादा होता है।Super computer को चलाना जितना मुश्किल होता है उतना ही मुश्किल इसको बनाना होता है।
आज की पोस्ट में हमने आप को computer kitne prakar ke hote hai (types of computer) के बारे में बताया उम्मीद है आप को पसन्द आया होगा और उम्मीद है की आप को आप के काम के लिऐ पुरी जानकारी मिल गई होगी।
आप को ये post कैसा लगा हमे कॉमेंट में बताएं और हमे फॉलो भी करें और पोस्ट को एक बार शेयर जरूर करे।
